top of page

होम  /  प्रोगाम  /  द गुड पॉलिटिशियन

द गुड पॉलिटिशियन

द गुड पॉलिटिशियन 9 महीने का बेहद अनूठा प्रयोगात्मक प्रोग्राम है जो 30 उभरते जमीनी नेताओं को एक राजनीतिक यात्रा के लिए साथ लाता है। यह अनुभव आगामी राजनेताओं का एक समुदाय बनाने के साथ ही प्रतिभागियों में राजनीतिक कौशल और पूरे भारत में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए जरूरी नैतिक साहस और कल्पना का निर्माण करेगा। TGP 2023 के लिए आवेदन अब खुले हैं

isd-thegoodpolitician.png

आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है

२०२३ के लिए आवेदन बंद हो चुके है 

isd-stroke-blue-01.png
isd-stroke-blue-02.png

आईएसडी में नेतृत्व निर्माण 

9 महीने की इस यात्रा में नेतृत्व निर्माण के तीन महत्त्वपूर्ण चरण पर ध्यान दिया जाएगा - 

isd-tgp-seeing-the-change.png

बदलाव को देखो

सिस्टम को समझना, समस्याओं को पहचानना और राजनीति की गहरी सच्चाई को परखना

isd-tgp-being-the-change.png

स्वयं में बदलाव लाओ

जिन लोगों की सेवा कर रहे हैं उनके जीवन और वास्तविकताओं का अनुभव लेना

isd-tgp-leading-the-change.png

बदलाव का नेतृत्व करो

आगामी राजनीतिक यात्रा के लिए तैयार रहना और  प्रोजेक्ट और सीख के जरिये आगे बढ़ना

isd-stroke-peach-02.png
isd-stroke-peach-01.png

यह प्रोग्राम सक्रिय अभ्यासकर्ताओं के लिए बनाया गया है। 

3 आवासीय प्रोग्राम, कुल 6 सप्ताह

  • 2 सप्ताह - मार्च 17-31 ‘23 ( दिल्ली और यू.पी में)

  • 2 सप्ताह - जुलाई ‘23 (महाराष्ट्र में )

  • 2 सप्ताह - दिसंबर  ‘23 (केरल और तमिलनाडु में)

  • बाकी समय फील्ड में  अपने स्वयं के क्षेत्र / निर्वाचन क्षेत्र में बिताया जाता है

  • हर सप्ताह ऑनलाइन क्लास और जमीनी कार्य के दौरान सतत संपर्क 

  • आवासीय के दौरान विभिन्न प्रसंग और क्षेत्रों की वास्तविकताओं में रम जाना

  • 5-10 साल तक का पूर्व प्रतिभागी सहयोग

Reworked leaves.png

आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है

२०२३ के लिए आवेदन बंद हो चुके है 

द गुड पॉलिटिशियन  के लिए क्यों आवेदन करें? 

isd-de-immersion.png

ज़मीनी स्तर पर व्यावहारिक रूप से सीखना

isd-tgp-seeing-the-change.png

स्थानीय स्तर पर बदलाबल्व लाने पर ध्यान केंद्रित करना

isd-sr-knowledge-02.png

दृढ़ अंतर्विषय

पाठ्यक्रम

isd-sr-mentoring.png

विभिन्न पार्टियों के

राजनेताओं द्वारा क्षेत्रीय

मेंटरशिप

राजनीतिक तत्परता

राजनीतिक तत्परता के निर्माण के लिए अंतःविषय पाठ्यक्रम

हमारा मानना ​​है कि राजनीति में सफलता के लिए राजनीतिक नेताओं को 6 अलग-अलग प्रकार की 'पूंजी' की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के माध्यम से, हमारे प्रतिभागी ज़मीनी स्तर पर सार्थक बदलाव लाने के लिए और अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए इन पूंजी का निर्माण करेंगे और लाभ उठाएंगे।

अंतःविषय  पाठ्यक्रम

पाठ्यचर्या जो आपको सैद्धांतिक राजनीति को समझने और अभ्यास करने के लिए तैयार करेगी 

isd-tgp-capitals-hindi.png
isd-stroke-green-02.png
isd-stroke-green-01.png

वक्ता और शिक्षक 

Screen Shot 2022-10-26 at 3.01.29 PM.png

आतिशी सिंह 
MLA - दिल्ली,

आम आदमी पार्टी  

charu-pragya.png

चारु प्रज्ञा

नेशनल मीडिया पैनलिस्ट, भारतीय जनता पार्टी

dr-jp-narayan.png

डॉ। जय प्रकाश नारायण

संस्थापक, लोकसत्ता पार्टी

Screen Shot 2022-10-26 at 3.30.35 PM.png

मिनाक्षी नटराजन 

पूर्व सांसद,

कांग्रेस पार्टी

Screen Shot 2022-10-26 at 3.35.30 PM.png

प श्रीमथी 

पूर्व सांसद,

CPI(M)

shantanu-gupta.png

शांतनु गुप्ता

लेखक और राजनीतिक विश्लेषक

rajeev-gowda.png

राजीव गौड़ा

पूर्व संसद सदस्य, कांग्रेस पार्टी

sy-qureshi.png

डॉ एस.वाई कुरैशी

भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त

RAMMADHAVRSS (2)_edited.jpg

राम माधव 

इंडिया फाउंडेशन ,

भारतीय जनता पार्टी 

tara-krishnaswamy.png

तारा कृष्णस्वामी

शक्ति - महिलाओं को राजनीतिक सत्ता 

sachin-rao.png

सचिन राव

सदस्य CWC,

कांग्रेस पार्टी

tr-raghunandan.png

टी आर रघुनंदन

पूर्व IAS अधिकारी

sanjay-paswan.png

डॉ संजय पासवान

पूर्व सांसद, भारतीय जनता पार्टी

Screen Shot 2022-10-26 at 3.39.16 PM.png

योगेंद्र यादव 

स्वराज इंडिया 

... और कई और राजनीतिक व्यक्ता 

हमें किसकी तलाश हैं?

हम देश भर के उन युवा नेताओं में राजनीतिक नेतृत्व का बीज ढूंढ रहे हैं जोकि - 

  •  निकट भविष्य में गांव या शहर के स्तर पर चुनाव लड़ने का विचार रखते हैं
     

  • पहले से ही अपने क्षेत्र में हैं और क्षेत्र की सेवा में लगे हैं (पार्टी कार्यकर्ता, छात्र राजनीतिज्ञ, पूर्व / वर्तमान निर्वाचित नेता, राजनीतिक कार्यकारिणी समूह आदि)
     

  • सब की सेवा के प्रति एक प्रबल प्रतिबद्धता रखते है
     

  • गहरा स्थानीय राजनीतिक ज्ञान और अंदरूनी समझ रखते हो

अन्य मापदंड

  • न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण
     

  • उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है (उम्र सीमा के परे  भी असाधारण उम्मीदवारों पर विचार किया जा सकता है)
     

  • हिंदी या अंग्रेजी भाषा में निपुण हों
     

  • वित्तीय जीविका के कुछ स्थिर स्रोत रखते हैं

isd-tgp-application-process-03 Reworked 02.png
isd-stroke-peach-02.png
isd-stroke-peach-01.png

शुल्क और योगदान

हम एक गहन इरादा रखते हैं कि इस मूल्यवान कार्यक्रम को सभी के लिए सुलभ बना सकें, भले ही सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी तरह की हो। हम प्रतिभागियों को आमंत्रित करते है कि वे प्रोग्राम को  उनके और उनके राजनीतिक भविष्य के लिए एक जरूरी निवेश कि तरह देखें।

द गुड पॉलिटिशियन के लिए प्रति व्यक्ति की वास्तविक लागत ₹2,00,000 है। अलग-अलग भुगतान क्षमता वाले प्रतिभागियों को शामिल करने और उनका समर्थन करने के लिए हम आवश्यकता-अनुसार और योग्यता पर आधारित 50%-100% तक की छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं।

हमारी चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता पर आधारित है। हम सब मिलकर सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एक तरीका ढूंढ ही लेंगे, भले ही वे इसके लिए भुगतान कर सकें या न कर सकें।

आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है

२०२३ के लिए आवेदन बंद हो चुके है 

 TGP 2021 की झलकियां

आवासीय 1

आवासीय 2

आवासीय 3

bottom of page