इच्छुक लोगों के लिए 2024 के लोकसभा चुनावों में काम करने का अवसर
द इंडिया इलेक्ट्स फ़ेलोशिप तीन महीने का एक कार्यक्रम है जो राजनीति में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह एक अनूठा अवसर है विभिन्न राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों के प्रेरणादायक लोकसभा प्रत्याशियों के साथ काम कर चुनाव प्रक्रियाओं में प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप करने का।
व्यावहारिक भागीदारी पर ध्यान देने के साथ, फेलोशिप में 10 लोकसभा उम्मीदवारों की राजनीतिक बुद्धिमत्ता, अभियान रणनीति, सोशल मीडिया प्रबंधन आदि के मिश्रण के माध्यम से सहायता के लिए 50 फेलोज आमंत्रित हैं।
भारत की आजादी के 75वें वर्ष में यह फेलोशिप देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में है।
आवेदन की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2023
आवेदन क्यों करें?
किसी संभावित संसद सदस्य के साथ मिलकर काम करने का मौका
महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रचार कौशल विकसित करना
राष्ट्रीय नेताओं / नेत्रियो , जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ नेटवर्क बनाना
चुनाव के माध्यम से भारतीय चुनाव क्षेत्रों में सामाजिक व सांस्कृतिक विविधताओं को समझना
आम नागरिकों के लिए चुनाव में भूमिका निभाने के नए रास्ते तलाश कर राजनीति में अपना करियर शुरू करने का अवसर
एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में योगदान देने का अवसर
किसे आवेदन करना चाहिए?
50 फेलो | आयु 20 - 45 वर्ष
यदि आप राजनीति में रुचि रखते हैं और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सार्थक योगदान देना चाहते हैं।
यदि आपके पास डेटा विश्लेषण, संग्रहण, सोशल मीडिया, इवेंट प्रबंधन, अभियान आयोजन आदि में कौशल है
वे लोग जो विविध व्यावसायिक पृष्ठभूमि से हैं, जिनमें राजनीतिक परामर्श, मीडिया, कानून, प्रबंधन, आईटी, सामाजिक क्षेत्र आदि शामिल हो
चयन प्रक्रिया:
चरण 1: लिखित आवेदन पत्र की शॉर्टलिस्टिंग
चरण 2: वीडियो इंटरव्यू
चरण 3: दिल्ली और हैदराबाद में व्यक्तिगत रूप से 3 दिवसीय बूटकैंप
फेलो की भूमिका का स्नैपशॉट
इंडिया इलेक्ट्स फ़ेलोशिप का लक्ष्य भारत के चुनावी परिदृश्य में लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रथाओं के पोषण में एक परिवर्तनकारी कदम बनना है।
काम उम्मीदवार के चुनाव अभियान के इर्द-गिर्द केंद्रित रहेगा। इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
सोशल मीडिया और प्रेस प्रबंधन
राजनैतिक इंटेलिजेंस
क्राउडफंडिंग
इनोवेटिव अभियान
लीगल अनुपालन
जन भागीदारी
कार्यालय और लॉजिस्टिक्स
इवेंट मैनेजमेंट
लोकसभा उम्मीदवार
हम 2024 के आम चुनाव लड़ने वाले विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के 10 विविध प्रत्याशियों के साथ काम करेंगे और उनका भरसक सहयोग करेंगे।
राजनीति में सैद्धांतिक नेतृत्व के उद्देश्य से, हमारा ध्यान संवैधानिक मूल्यों में विश्वास के साथ सेवा के लिए प्रतिबद्ध तथा साफ सार्वजनिक जीवन वाले नेताओं/नेत्रियों पर होगा I
सांसद प्रत्याशियों के नाम हम शीघ्र ही घोषित कर देंगे।
लर्निंग प्रक्रिया
चयनित फेलो अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अपनी टीमों के साथ नियुक्त होने से पहले फरवरी में दिल्ली में एक गहन प्रशिक्षण आवासीय में भाग लेंगे।
फेलोशिप के दौरान सभी फेलो को ISD टीम की ओर से एक मेंटर नियुक्त होंगे। फ़ेलोशिप के दौरान, फ़ेलो को सहायता प्रदान करने के लिए आईएसडी कोर टीम के सदस्यों द्वारा ऑनलाइन सहभागिता, चेक-इन तथा ISD टीम के सदस्यों द्वारा विजिट भी किया जाएगा।
फेलोशिप मई 2024 में 5 दिन के एक लर्निंग रेजिडेंशियल के साथ समाप्त होगी।
फेलोशिप के दौरान चयनित सभी फेलो को इस अवधि में तीन महीने आवंटित निर्वाचन क्षेत्र में ही रहना होगा। 16 फरवरी से 12 मई* (*चुनाव की तिथि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बदल भी सकती है।)
फ़ेलोशिप आवंटन और मानदेय
फेलो की प्रत्याशी के साथ नियुक्ति कौशल सेट, लिंग संतुलन, भाषा और राजनीतिक झुकाव के आधार पर किया जाएगा
उन्हें लोकसभा उम्मीदवारों द्वारा निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
आवश्यकता के आधार पर 10 महिलाओं और ट्रांसजेंडर साथियों को 5,000 रुपये का मासिक मानदेय उपलब्ध है।
इस फ़ेलोशिप के लिए पूर्णकालिक प्रतिबद्धता आवश्यक है और यह किसी भी तरह के समानांतर संलग्नता के साथ मुश्किल है। फेलोज से अपेक्षा की जाएगी कि वे पूरे कार्यक्रम के दौरान समर्पण व प्रोफेशनल नैतिकता सुनिश्चित करते हुए एक सख्त आचार संहिता का पालन करें।