सैद्धांतिक नेतृत्वकर्ताओं की नई पीढ़ी
अंदरूनी परिवर्तन, विशेष कौशल और लोगों में गहरे अनुभवों के संयोजन के द्वारा, आईएसडी ऐसे सिद्धांतवादी नेताओं को परिष्कृत करने में सक्रिय है जिनमें सर्वोदय प्राप्त करने के लिए ज़रूरी नैतिक साहस और कल्पना हो।
द गुड पोलिटिशियन
भावी समाजिक नेतृत्वकर्ताओं के लिए आईएसडी का प्रमुख १-वर्षीय कार्यकारी कार्यक्रम इस साल नवम्बर में आरम्भ हो रहा है। कार्यक्रम में अकादमिक और अभ्यासकर्ताओं की मिश्रित प्रष्ठभूमि से उत्कृष्ट प्राध्यापक होंगे। इस कार्यकारी मॉडल को तीन आवासीय प्रोग्राम(प्रत्येक-2 सप्ताह) और बाक़ी वक़्त अपने कार्य क्षेत्रों जमीनी कार्य करने( प्रत्येक-3 महीने) के 3 चक्रों में डिज़ाइन किया गया है। आवासीय कार्यक्रम भारत के विभिन्न हिस्सों में यात्रा और मंथन को मिलाकर पूर्णकालिक होंगे। जब प्रतिभागी अपने क्षेत्रों में होंगे, तो उन्हे ऑनलाइन सत्र के माध्यम से कुछ सर्वश्रेष्ठ अनुभवी व्यक्तियों द्वारा पढ़ाया जाएगा और वे उस दौरान वो जमीनी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होंगे।
द गुड पॉलिटिशियन 2023 के लिए आवेदन अभी खुलें हैं
शी रिप्रेजेंट्स
शक्ति भी सक्षम भी
शी रिप्रेजेंट्स एक 7-दिवसीय नेतृत्व कार्यक्रम है, जो विशेष रूप से पूरे भारत से चुनी गई 40 स्थानीय निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के लिए है। यह एक हाइब्रिड प्रोग्राम है- दिल्ली में 5 दिन और 2 दिन ऑनलाइन।
यह महिला प्रतिनिधियों के लिए अपने प्रशासन और नीति विश्लेषण कौशल, जन संवाद और भाषण, नेतृत्व को विकसित करने और पूरे भारत की शीर्ष महिला प्रतिनिधियों के साथ नेटवर्क विकसित करने का एक अनूठा अवसर है। उन्हें वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं, महिला सांसदों, शीर्ष अधिकारियों, प्रशासन विशेषज्ञों से सीखने को मिलेगा।
डेमोक्रेसी एक्सप्रेस
राजनीति से लोकनीति
डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2023 देश के 50 युवा नेताओं/नेत्रियों के साथ 9 दिनों की एक राजनीतिक नेतृत्व यात्रा है। डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2023 मध्य भारत के दो राज्यों - मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगी।
इन 9 दिनों में प्रतिभागी मप्र और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय राजनीतिक इतिहास में डूबेंगे और उनके चुनावी रुझान को समझेंगे। प्रतिभागी निर्वाचन क्षेत्र और बूथ प्रबंधन, टीम निर्माण, अभियान डिजाइन, छवि और कथा निर्माण, मूल्य आधारित नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण राजनीतिक कौशल विकसित करेंगे।
डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2023 के लिए आवेदन अभी खुलें हैं।
आईएसडी के कार्यक्रमों की झलकियाँ
मस्तिष्क
-
विशेषज्ञों से मोड्यूल-आधारित सीख
-
अतिथि व्याख्यान
-
वाद-विवाद
-
बातचीत के लिए माहौल
ह्रदय
-
मार्गदर्शन
-
साझा करने और सीखने के लिए वातावरण
-
सहकर्मी-सहयोगी समूह
-
विचारशील यात्राएँ और प्रक्रिया
हाथ
-
गहन जमीनी कार्य
-
कैंपस में हर दिन श्रमदान
-
समुदाय में सेवा
-
समुदाय में शामिल होने के लिए गतिविधियाँ