होम / हमारे बारे में / टीम से मिलें
हमारी दास्ताँ
राजनीति के लिए युवाओं को विकसित करने वाली एक संस्था स्थापित करने का विचार पहली बार 2013 में हमारे सामने आया। वर्षों से, विकास के क्षेत्र में हमारी यात्रा के दौरान, हमने सीखा कि लोगों को व्यक्तिगत परिवर्तन के मार्ग पर लाना मुमकिन है। तब हमने खुद से पूछा, कि क्यों न राजनीति और लोकतंत्र के लिए ऐसा किया जाए? 2018 में, हमने इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी की नींव इस उम्मीद में रखी कि यह अंततः एक ऐसी संस्था बन जाएगी जो सिद्धांतवादी नेताओं का निर्माण करेगी। इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी के लोग विविध राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन हम एक ही तरह के अटूट सिद्धांतों, नज़रियों और मूल्यों में विश्वास रखते हैं जो सर्वोदय के केंद्र में हैं। हम राष्ट्र-निर्माण को लेकर उत्साहित है और भारत और इसके लोगों के लिए बेहिचक समर्पित हैं।
हम 7 पोजीशन के लिए भर्ती कर रहे हैं। नौकरी विवरण का लिंक यहां है:
टीम से मिलें
सह-संस्थापक
प्रखर भारतीय
एक इंजीनियर और टीच फॉर इंडिया 2011 के फेलो रह चुके प्रखर, जमीनी नेतृत्व के लक्ष्य पर काम करती संस्था, यूथ अलायंस (YA) के संस्थापक हैं। पिछले सात वर्षों में, प्रखर ने YA को आकार दिया और युवाओं के लिए ग्रामीण भारत में मंथन-यात्राओं की शुरुआत की। कई सामाजिक उद्यमियों के मार्गदर्शक प्रखर, कट-कथा और शिक्षार्थ के बोर्ड-मेम्बर के रुप में भी अपनी सेवा देते हैं।
2018 में, प्रखर लोक प्रशासन में मास्टर्स करने के लिए कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क चले गए थे जहाँ उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी को सफल बनाने के लिए आवश्यक शैक्षणिक विशेषज्ञता और नेटवर्क निर्माण में अपना समय बिताया। प्रखर अपने और अपने आसपास के लोगों के लिए काम को मज़ेदार बना देते हैं। कॉफी पर बातचीत के लिए प्रखर हमेशा तैयार रहते हैं। विनोबा से प्रेरित होकर, वह पूरे भारत में पद-यात्रा करना चाहते हैं और लोगों के दिलों को जोड़ने की दिशा में अपना जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।
सह-संस्थापक
हेमाक्षी मेघानी
हिमाक्षी मेघानी ने हार्वर्ड केनेडी स्कूल से पब्लिक पॉलिसी के क्षेत्र में एक विश्व बैंक स्नातक के रूप में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने 2011 में टीच फॉर इंडिया फेलो के रूप में अपनी यात्रा शुरू की, फिर बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के साथ काम किया, और शिक्षा और सामाजिक-राजनीतिक परामर्श क्षेत्र के दो स्टार्ट-अप का हिस्सा रही हैं।
हिमाक्षी ने दुनिया भर के विभिन्न नेतृत्व मंचों में भाग लिया और उनकी टीम का हिस्सा भी रही हैं, और अनुकूली (अडॉप्टिव) नेतृत्व में एक प्रशिक्षित कोच हैं। वह राजनीति, नीचे से ऊपर(बॉटम अप) सामाजिक सुधार और लोकतंत्र को देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कारगर बनाने के लिए उत्साहित है।
उन्हें देश के सुदूर हिस्सों को घूमने तथा बाहरी और आंतरिक यात्रा करने में आनंद मिलता है। हिमाक्षी का सपना है वे किसी दिन किसान बनें।
प्रोग्राम मैनेजर
अंकित नवआशा
अंकित 'सिटी का अधिकार' के एक्टिविस्ट रहे है, जो मुख्य रूप से अनौपचारिक श्रमिकों के लिए आवास और सामाजिक सुरक्षा की वकालत करता है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और सामाजिक कार्य का अध्ययन किया है और समाचार पोर्टलों के लिए बड़े पैमाने पर लिखा है। उन्होंने पहले यूथ फॉर यूनिटी एंड वॉलंटरी एक्शन (YUVA) और नेशनल हॉकर फेडरेशन के साथ काम किया है।
सीनियर एसोसिएट
सागर नैन
सागर देश भर से प्रतिभागियों को खोजने में हमारी मदद करते हैं। 2020 में, वे अशोका यूनिवर्सिटी की यंग इंडिया फ़ेलोशिप से ग्रेजुएट हुए हैं। उन्होंने 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय से अपना बी.कॉम पूरा किया है।
उन्हें किताबें पढ़ने, जॉगिंग करने और ज़िन्दगी के कई पहलूओं में रह रहे लोगों से जुड़ने में आनंद मिलता है।
प्रोग्राम सीनियर एसोसिएट
पौसाली सर्कार
पुसाली दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक हैं और यंग इंडिया फेलो हैं। उनकी रुचि के प्रमुख क्षेत्रों में से एक भारतीय लोकतंत्र में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में काम करना है। इसके साथ ही उन्हें रंगमंच, कला , साहित्य और गीतों के माध्यम से लोगों से जुड़ने का शौक है।
सीनियर मैनेजर
समीर
समीर ने डेवलपमेंट स्टडीज में पोस्ट-ग्रेजुएशन और पीस स्टडीज़ में मास्टर डिग्री हासिल की है। शांति-निर्माण के जुनून से प्रेरित होकर, उन्होंने दक्षिण एशिया में युवा शांति और सुरक्षा एजेंडे में योगदान दिया है। एक सामाजिक उद्यमी के रूप में, समीर ने एक सीमाहीन दुनिया की वकालत करने वाली एक कंपनी की स्थापना की। वह भोजन के माध्यम से विविध संस्कृतियों और इतिहास की खोज की सराहना करता है और शेफ बनने की इच्छा रखता है। समीर की विविध रुचियों में दर्शन और आध्यात्मिकता शामिल हैं,वह यात्रा करना और विभिन्न संस्कृतियों का पता लगाना पसंद करती है। उसका सपना एक ऐसी दुनिया में रहने का है जहां भेदभाव न हो |
प्रोग्राम लीड
पवन करोड़ा
पवन इंजीनियर से राजनीतिक वैज्ञानिक बने हैं। उनके पास पत्रकार और राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम करने का आठ साल से अधिक का अनुभव है। इससे पहले उन्होंने Wire, द न्यूज मिनट और I-PAC के साथ काम किया है । उनकी रुचि के क्षेत्र डेटा, राजनीति और संस्कृति के प्रतिच्छेदन पर हैं। उन्हें किताबें पढ़ना, उनके बारे में बात करना और गाने गाना बोहोत पसंद है
सीनियर एसोसिएट प्रोग्राम
अनुपमा
अनुपमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और अपराध विज्ञान और न्याय में सामाजिक कार्य में TISS से पोस्ट ग्रेजुएशन प्राप्त की है। वह पहले IPAC में एक राजनीतिक सलाहकार की तरह काम कर चुकी है और प्रवाह संस्था में एक युवा विकास प्रोफेशनल के रूप में कार्यरत रही है । राजनीति में युवाओं को शामिल करने को लेकर उत्साहित, वह दोनों अनुभवों से सैद्धांतिक नैतिक नेतृत्व के निर्माण में हाथ बंटाने की उम्मीद करती है और युवाओं को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक शामिल करने की उम्मीद करती है। इसके साथ-साथ, वह देश भर और विदेशों (स्व-प्रमाणित बीटीएस आर्मी) से संगीत सुनना पसंद करती है, कभी-कभी यूकुलेले बजाना पसंद करती हैं और बुरे चुटकुले सुनाने में माहिर हैं।
हमारे मार्गदर्शक
अनुराग बहर
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन
अरुण मायरा
पूर्व योजना आयोग सदस्य,
बीसीजी इंडिया के अध्यक्ष, टीएएस
नग़मा मुल्ला
CEO एडेलगिव फाउंडेशन
परेश सुकथांकर
पूर्व डिप्टी एमडी, एचडीएफसी बैंक
तारा कृष्णस्वामी
सह संस्थापक,
शक्ति - महिलाओं को राजनीतिक शक्ति
उज्जवल ठक्कर
एजुकेट गर्ल्स,
पूर्व-सीईओ प्रथम भारत
वेंकट कृष्णन
इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट, दान उत्सव, गिव इंडिया