.png)
X

इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी (ISD) ने इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एकेडमी के साथ साझेदारी करके एक साहसिक पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य राजनीति को भारत के नागरिकों के लिए जनसेवा का एक प्रेरणादायी और सुलभ मार्ग बनाना है। जहाँ ISD के मूल कार्यक्रम उन व्यक्तियों पर केंद्रित हैं जो पहले से ही राजनैतिक परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्ध हैं, वहीं एकेडमी का लक्ष्य एक व्यापक और सिद्धांतनिष्ठ राजनैतिक संस्कृति का निर्माण करना है- ऐसी संस्कृति जो आम नागरिकों को, विशेष रूप से ग्रामीण और हाशिये पर बसे समुदायों को, सार्थक रूप से सिद्धांतनिष्ठ राजनीति से जोड़ने के लिए आमंत्रित करे।
यह नई पहल - Politics 101- भारतीय राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में उच्च-गुणवत्ता वाले Massive Open Online Courses (MOOCs) उपलब्ध कराती है। Politics 101 इस प्रकार तैयार किया गया है कि लोग राजनीति के प्रति अधिक जागरूक और सक्रिय हों - चाहे वे राजनीति में अपना पहला कदम रख रहे हों या पहले से इस सफ़र पर हों, लेकिन अपने क्षेत्र में आगे बढ़ने और अलग पहचान बनाने के लिए नए कौशलों की आवश्यकता महसूस करते हों।
हमारा उद्देश्य सरल है: राजनीति को प्रेरणादायी, सुलभ और सिद्धांतनिष्ठ बनाना।



इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी एकेडमी क्यों जुड़े ?

कभी भी ऑनलाइन उपलब्ध, 1.5 - 2 घंटे के पाठ्यक्रम, प्रश्नोत्तरी और गतिविधियाँ, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध

राजनी ति में कदम रखें:
राजनीतिक जीवन के प्रति जिज्ञासु लोगों या अपनी यात्रा की शुरुआत करने वालों के लिए उपयुक्त

राजनीति के प्रति उत्साही लोगों के हमारे ऑनलाइन समुदाय में शामिल हों और जल्द ही आने वाले लाइव सत्रों में राजनेताओं/नेत्रियों से जुड़ें!

वास्तविक कौशल सीखें:
अभियान चलाने से लेकर किसी निर्वाचन क्षेत्र में कार्य करने तक
पाठ्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ
‘राजनीति में प्रवेश के रास्ते’ राजनैतिक दुनिया में प्रवेश करने के तरीकों को समझने के लिए आपका संपूर्ण मार्गदर्शक है। यह कोर्स आपकी पूरी यात्रा को सरल और स्पष्ट ढंग से प्रस्तुत करता है - अपनी मूल्यों और प्रेरणाओं को पहचानने से लेकर राजनैतिक में पारंपरिक और नए प्रवेश बिंदुओं को समझने तक, जो अक्सर जटिल और चुनौतीपूर्ण लग सकते हैं। इस दौरान आप जानेंगे कि राजनैतिक यात्राओं को आगे बढ़ाने वाले प्रेरक और बाधक तत्व कौन-से हैं, चुनौतियों का सामना करने के लिए कौन-से कौशल आवश्यक हैं, और बदलाव को टिकाऊ बनाने वाले समुदायों का निर्माण कैसे किया जाता है। अब समय है कि आप स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ अपनी राजनैतिक राह का नक्शा तैयार करें।

हमारा पाठ्यक्रम

राजनीति में महिलाएँ
(नि:शुल्क)

राजनीतिक तैयारी की 6 पूँजियाँ
(नि:शुल्क)

राजनैतिक विचारधाराएँ
(नि:शुल्क)
लॉन्च ऑफर: "LAUNCH101" कोड लिखें और पाएं पेड कोर्सेस पर 50% की छूट
प्रश्नों के लिए, courses@indianschoolofdemocracyacademy.com पर संपर्क करें या +91 93190 12765 पर व्हाट्सएप करें
* इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी , फंडामेंटल पिलर एसोसिएशन के नाम से पंजीकृत है, और इंडियन स्कूल ऑफ डेमोक्रेसी अकादमी एक अलग इकाई है जो एक्यूट्रेन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है।