डेमोक्रेसी एक्सप्रेस
राजनीतिक से लोकनीति
डेमोक्रेसी एक्सप्रेस भविष्य के 50 युवा नेतृत्वकर्ताओं के साथ एक 9-दिवसीय मंथन-यात्रा है। प्रतिभागी प्रेरक राजनीतिक नेताओं से मिलते हैं और हर तबके के राजनीतिक परिदृश्य के प्रगतिशील नेताओं और अनेक नायकों से जुड़ते हैं।डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2021 दक्षिण भारत के चार अलग-अलग राज्यों - तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगी।
इस यात्रा का मकसद है राजनीति के इर्द-गिर्द सकारात्मक धारणा का निर्माण करना, राजनीति को लोकसेवा के मुख्य-पथ के रुप में पुनर्निर्मित करना, युवाओं को राजनीति के विभिन्न तरीकों से अवगत करना और भविष्य के सिद्धांतवादी नेताओं के समुदाय का निर्माण करना।
कार्यक्रम दिनांक: 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2021

आवेदन की अंतिम तिथी: 24 अक्टूबर 2021


इस डेमोक्रेसी एक्सप्रेस में क्यों आयें?
राजनीति शब्द आज की दुनिया में एक दाग बन गया है – हम इसे बदलना चाहते हैं।
आज के युग में युवाओं के लिए, राजनीतिक नेताओं के बीच का संवाद काफी सीमित है, भारतीय राजनीति में बहुत कम आदर्श हैं जिन्हें वो देख सकें और युवाओं के लिए चुनाव प्रणाली की आंतरिक सरंचना तक बहोत सीमित पहुंच है।
यात्रा के बाद

राजनीति के अलग अलग रास्तों को समझना

राजनीति को लोकसेवा के पथ के रुप में पुनर्निर्मित करना

सिद्धांतवादी नेतृत्वकर्ताओं के एक समुदाय का निर्माण

अपनी राजनीतिक यात्रा को डिज़ाइन करना और उसकी कल्पना करना

व्यक्तिगत मार्गदर्शन
डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2019 की झलकियाँ
हमारी पहली डेमोक्रेसी एक्सप्रेस ने अपनी पहली यात्रा 29 दिसंबर 2019 को सफलतापूर्वक पूरी की! हम नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के राज्यों में गए।
इसे लॉन्च करने के कुछ हफ्तों के भीतर ही हमें 150+ आवेदन प्राप्त हुए। पूरे देश भर और भिन्न पेशे से जुड़े व्यक्तियों के आवेदन आए। हमें 30 प्रतिभागियों का पहला समूह मिला, जो भारत के 18 अलग अलग राज्यों से शामिल हुए थे।
हमारे प्रतिभागियों ने चार अलग-अलग राज्यों में यात्रा की, कई दलों के 14 राजनीतिक नेताओं और 9 गैर-राजनीतिक वक्ताओं, विचारकों और अभ्यासकर्ताओं के साथ मुलाकात और बातचीत की। वक्ताओं ने भारत में लोकसेवा माध्यम को ध्यान में रखते हुए इसके पथ, नैतिकता, चुनौतियों, और राजनीति की क्षमता के बारे में खुलेपन से बातचीत की।
प्रतिभागियों ने कई राजनीतिक दलों के साथियों के मजबूत समुदाय बनाया, अमूल्य यादों को हमेशा के लिए सँजोया और समावेशी भारत के लिए एक साझा दृष्टिकोण का निर्माण करते हुए यात्रा को पूरा किया।।


प्रोग्राम की झलकियाँ

ज्ञान
-
संविधान के इतिहास और भारतीय संविधान में निहित मूल्यों को जानें
-
एक राज्य या गांव में स्तरों पर शासन की प्रणालियों को समझें

मेल-जोल
-
शहरों और गांवों के राजनीतिक परिदृश्य के प्रगतिशील नेताओं और अनजाने नायकों के साथ विचार विमर्श
-
भविष्य के महत्वकाशी नेताओं के एक विविध समूह का नेटवर्क

मंथन
-
पदयात्रा, श्रमदान, और सामुदायिक कार्य जैसी आंतरिक परिवर्तन पर केन्द्रित प्रक्रियाओं को अनुभव करें
-
प्रत्येक क्षेत्र की सामाजिक-राजनीतिक चुनौतियों को समझने के लिए जमीनी स्तर पर मंथन में शामिल होना
यह किसके लिए है?
50 प्रतिभागी । उम्र 18 से 50 साल
भावी राजनेता, परिवर्तन-कर्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता, विश्वविद्यालय के छात्र और पूरे देश में विकास के क्षेत्र में कार्यरत लोग, जो राजनीति के ज़रिये हमारे समाज में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम ऐसे विविध दल का लक्ष्य रखते हैं जिसमें देश के तमाम राजनीतिक श्रेणी के, सभी लिंग और पृष्ठभूमियों को दर्शाने वाले प्रतिनिधि शामिल हो ।
कृपया ध्यान दें कि यह कार्यक्रम भारत के दक्षिणी भाग में होगा और अंग्रेजी में आयोजित किया जाएगा। इसलिए अंग्रेजी में दक्षता (समझ और बातचीत) जरूरी है।
आवेदन की अंतिम तिथी:
24 अक्टूबर 2021


डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2019 के स्पीकर

आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल, यूपी-बीजेपी

प्रो. अंकुर सरीन
आई आई एम, अहमदाबाद

अमूल भट्ट
अध्यक्ष, एएमसी भाजपा

अपर्णा माथुर
ग्लो, वी द पीपल

आतिशी
विधायक, दिल्ली-आप

शुल्क और योगदान
हमारी कोशिश है की ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम सभी के लिए उपलब्ध हो, किसी व्यक्ति के सामाजिक-आर्थिक स्थिति उनके लिए बाधा का कारण ना हो। कार्यक्रम की लागत 40,000 है। प्रत्येक प्रतिभागी से कम से कम 15,000 का योगदान करने की अपेक्षा की जाती है।
इसके अलावा, हम एक विश्वास आधारित मॉडल पर काम करते हैं जिसका भुगतान प्रत्येक प्रतिभागी अपनी क्षमता के अनुसार करेगा।हम सीमित छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं जो कार्यक्रम के आंशिक योगदान को कवर करते हैं; उन लोगों के लिए जिनके पास कार्यक्रम के लिए भुगतान करने की वित्तीय क्षमता नहीं है।
चयन प्रक्रिया केवल प्रत्येक उम्मीदवार की योग्यता और क्षमता को देखती है। यदि आप इस कार्यक्रम के लिए सही हैं, तो हम सामूहिक रूप से यह पता लगाएंगे कि आपके सीखने का समर्थन करने के लिए संसाधनों को कैसे जुटाया जाए।
आवेदन की अंतिम तिथी:
24 अक्टूबर 2021

दक्षिण भारत संस्करण 2021
डेमोक्रेसी एक्सप्रेस 2021 दक्षिण भारत के चार अलग-अलग राज्यों -
तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगी।
इन राज्यों में से प्रत्येक का राजनीति करने का एक बहुत ही अनूठा तरीका है, हमारे प्रतिभागियों को दक्षिण भारतीय राजनीति के उस विशेष ब्रांड का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा।

