द गुड पॉलिटिशियन
द गुड पॉलिटिशियन 9 महीने का बेहद अनूठा प्रयोग ात्मक प्रोग्राम है जो 50 उभरते जमीनी नेताओं को एक राजनीतिक यात्रा के लिए साथ लाता है। यह अनुभव आगामी राजनेताओं का एक समुदाय बनाने के साथ ही प्रतिभागियों में राजनीतिक कौशल और पूरे भारत में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए जरूरी नैतिक साहस और कल्पना का निर्माण करेगा।
आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है
अंतिम समय सीमा 14 फरवरी 2021



आईएसडी में नेतृत्व निर्माण
9 महीने की इस यात्रा में नेतृत्व निर्माण के तीन महत्त्वपूर्ण चरण पर ध्यान दिया जाएगा:

बदलाव को देखो
सिस्टम को समझना, समस्याओं को पहचानना और राजनीति की गहरी सच्चाई को परखना

स्वयं में बदलाव लाओ
जिन लोगों की सेवा कर रहे हैं उनके जीवन और वास्तविकताओं का अनुभव लेना

बदलाव का नेतृत्व करो
आगामी राजनीतिक यात्रा के लिए तैयार रहना और प्रोजेक्ट और सीख के जरिये आगे बढ़ना
यह प्रोग्राम सक्रिय अभ्यासकर्ताओं के लिए बनाया गया है –
-
3 आवासीय प्रोग्राम; कुल 7 सप्ताह
3 सप्ताह - अगस्त ‘21
2 सप्ताह - जनवरी ‘22
2 सप्ताह - मई ‘22
-
बाकी समय फील्ड में अपने स्वयं के क्षेत्र / निर्वाचन क्षेत्र में बिताया जाता है
-
हर सप्ताह ऑनलाइन क्लास और जमीनी कार्य के दौरान सतत संपर्क
-
आवासीय के दौरान विभिन्न प्रसंग और क्षेत्रों की वास्तविकताओं में रम जाना
-
5-10 साल तक का पूर्व प्रतिभागी सहयोग

आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है
अंतिम समय सीमा 14 फरवरी 2021


राजनीतिक तत्परता
राजनीतिक तत्परता के निर्माण के लिए अंतःविषय पाठ्यक्रम
हमारा मानना है कि राजनीति में सफलता के लिए राजनीतिक नेताओं को 6 अलग-अलग प्रकार की 'पूंजी' की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के माध्यम से, हमारे प्रतिभागी ज़मीनी स्तर पर सार्थक बदलाव लाने के लिए और अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए इन पूंजी का निर्माण करेंगे और लाभ उठाएंगे।

वित्तीय पूँजी
