द गुड पॉलिटिशियन
द गुड पॉलिटिशियन 9 महीने का बेहद अनूठा प्रयोगात्मक प्रोग्राम है जो 50 उभरते जमीनी नेताओं को एक राजनीतिक यात्रा के लिए साथ लाता है। यह अनुभव आगामी राजनेताओं का एक समुदाय बनाने के साथ ही प्रतिभागियों में राजनीतिक कौशल और पूरे भारत में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए जरूरी नैतिक साहस और कल्पना का निर्माण करेगा।
आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है
अंतिम समय सीमा 14 फरवरी 2021

आईएसडी में नेतृत्व निर्माण
9 महीने की इस यात्रा में नेतृत्व निर्माण के तीन महत्त्वपूर्ण चरण पर ध्यान दिया जाएगा:

बदलाव को देखो
सिस्टम को समझना, समस्याओं को पहचानना और राजनीति की गहरी सच्चाई को परखना

स्वयं में बदलाव लाओ
जिन लोगों की सेवा कर रहे हैं उनके जीवन और वास्तविकताओं का अनुभव लेना

बदलाव का नेतृत्व करो
आगामी राजनीतिक यात्रा के लिए तैयार रहना और प्रोजेक्ट और सीख के जरिये आगे बढ़ना
यह प्रोग्राम सक्रिय अभ्यासकर्ताओं के लिए बनाया गया है –
-
3 आवासीय प्रोग्राम; कुल 7 सप्ताह
3 सप्ताह - अगस्त ‘21
2 सप्ताह - जनवरी ‘22
2 सप्ताह - मई ‘22
-
बाकी समय फील्ड में अपने स्वयं के क्षेत्र / निर्वाचन क्षेत्र में बिताया जाता है
-
हर सप्ताह ऑनलाइन क्लास और जमीनी कार्य के दौरान सतत संपर्क
-
आवासीय के दौरान विभिन्न प्रसंग और क्षेत्रों की वास्तविकताओं में रम जाना
-
5-10 साल तक का पूर्व प्रतिभागी सहयोग
आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है
अंतिम समय सीमा 14 फरवरी 2021


राजनीतिक तत्परता
राजनीतिक तत्परता के निर्माण के लिए अंतःविषय पाठ्यक्रम
हमारा मानना है कि राजनीति में सफलता के लिए राजनीतिक नेताओं को 6 अलग-अलग प्रकार की 'पूंजी' की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम के माध्यम से, हमारे प्रतिभागी ज़मीनी स्तर पर सार्थक बदलाव लाने के लिए और अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को उड़ान देने के लिए इन पूंजी का निर्माण करेंगे और लाभ उठाएंगे।

वित्तीय पूँजी

बौद्धिक पूँजी

राजनीतिक पूँजी

सामाजिक पूँजी

नैतिक पूँजी

नेटवर्क पूँजी
ख़ुद को और लोगों को जानना
राजनीतिक अंत:क्षेप को डिजाइन करना
ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाना
समकालिन वास्तविकता में रमना
पूरे सिस्टम को समझना
• संविधान जानना
• राज्यीय और राष्ट्रीय दल को समझना
• पंचायत प्रणाली को समझना
• नगर निगम/परिषद् प्रणाली को समझना
• स्थानीय अधिकारी वर्ग के साथ काम करना
• शासन के महत्त्वपूर्ण कानून और नीतियों को समझना
पाठ्यक्रम जो आपको सैद्धांतिक राजनीति को समझने और करने के लिए तैयार करेगा
इंटरडिसिप्लिनरी पाठ्यक्रम
संकाय और संरक्षक

अमिताभ बेहार
CEO, ऑक्सफैम इंडिया

आशुतोष वार्ष्णेय
प्रोफेसर, ब्राउन विश्वविद्यालय

चारु प्रज्ञा
नेशनल मीडिया पैनलिस्ट, भारतीय जनता पार्टी

डॉ। जय प्रकाश नारायण
संस्थापक, लोकसत्ता आंदोलन

कमला भसीन
फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट

प्रवीण चक्रवर्ती
अध्यक्ष - डेटा एनालिटिक्स, भारतीय राष्ट्र कांग्रेस

राजीव गौड़ा
पूर्व संसद सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

रजनी बख्शी
पत्रकार

सचिन राव
सदस्य सीडब्ल्यूसी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

डॉ। संजय पासवान
पूर्व सांसद, भारतीय जनता पार्टी

शांतनु गुप्ता
लेखक और राजनीतिक विश्लेषक

डॉ। एस.वाई कुरैशी
भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त

तारा कृष्णस्वामी
सह संस्थापक, शक्ति - महिलाओं को राजनीतिक शक्ति

टी आर रघुनंदन
पूर्व IAS अधिकारी

यामिनी अय्यर
अध्यक्ष, CPR
... और कई और राजनीतिक चिकित्सक


हमें किसकी तलाश है?
हम देश भर के उन युवा नेताओं में राजनीतिक नेतृत्व का बीज ढूंढ रहे हैं जोकि:
-
निकट भविष्य में गांव या शहर के स्तर पर चुनाव लड़ने का विचार रखते हैं
-
पहले से ही अपने क्षेत्र में हैं और क्षेत्र की सेवा में लगे हैं (पार्टी कार्यकर्ता, छात्र राजनीतिज्ञ, पूर्व / वर्तमान निर्वाचित नेता, राजनीतिक कार्यकारिणी समूह आदि)
-
सब की सेवा के प्रति एक प्रबल प्रतिबद्धता रखते है
-
गहरा स्थानीय राजनीतिक ज्ञान और अंदरूनी समझ रखते हो
अन्य मापदंड
-
न्यूनतम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण
-
उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच है (उम्र सीमा के परे भी असाधारण उम्मीदवारों पर विचार किया जा सकता है)
-
हिंदी या अंग्रेजी भाषा में निपुण हों
-
वित्तीय जीविका के कुछ स्थिर स्रोत रखते हैं

शुल्क और योगदान
हम एक गहन इरादा रखते हैं कि इस मूल्यवान कार्यक्रम को सभी के लिए सुलभ बना सकें, भले ही सामाजिक-आर्थिक स्थिति कैसी भी तरह की हो। हम प्रतिभागियों को आमंत्रित करते है कि वे प्रोग्राम को उनके और उनके राजनीतिक भविष्य के लिए एक जरूरी निवेश कि तरह देखें|
द गुड पॉलिटिशियन के लिए प्रति व्यक्ति की वास्तविक लागत रु.200000 है। अलग-अलग भुगतान क्षमता वाले प्रतिभागियों को शामिल करने और उनका समर्थन करने के लिए हम आवश्यकता-अनुसार और योग्यता पर आधारित 100% तक की छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं|
हमारी चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता पर आधारित है। हम सब मिलकर सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए एक तरीका ढूंढ ही लेंगे, भले ही वे इसके लिए भुगतान कर सकें या न कर सकें।
संकोच न करें - अभी आवेदन करें। हम आपको अपने साथ देखने के लिए उत्सुक हैं|
आवेदन हिंदी या अंग्रेजी में भरा जा सकता है
अंतिम समय सीमा 14 फरवरी 2021