सामान्य प्रश्न
एक साल के प्रोग्राम के लिए
दूसरे ट्रेनिंग प्रोग्राम की तुलना में इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में ऐसी क्या विशेष बात है जिसे देखकर मैं इसका हिस्सा बनना चाहूं?
यहाँ दूसरे प्रोग्रामों की तरह आपको अपने काम से पूरे साल की छुट्टी नहीं लेनी पड़ती। दी गुड पॉलिटिशियन की प्रबंधक प्रकृति यह सुनिश्चित करती है कि प्रतिभागी बिना अपनी वर्तमान जिम्मेदारी को छोड़े इसका हिस्सा बन सके। 'करके सीखो' विचारधारा पर आधारित यह प्रोग्राम प्रतिभागियों द्वारा आवासीय चरण में सीखी गई शिक्षा को उनके कार्यक्षेत्र में आजमाने का मौका प्रदान करती है। इस प्रोग्राम की कल्पना ही सक्रिय कामकाजी लोगों के वर्तमान काम में मदद के लिए की गई है।
यह प्रोग्राम कब शुरू होगा?
यह प्रोग्राम 15 अगस्त 2021 से शुरू होकर मई 2022 तक चलेगा|
इस 9 महीने के प्रोग्राम की रूपरेखा क्या है?
9 महीनों को 3 तिमाही में विभाजित किया गया है। हर तिमाही में 2-3 हफ़्तों का 'आवासीय प्रोग्राम' होगा जहाँ प्रतिभागियों को खुद टीम और पूरे ग्रुप के साथ पूरा समय बिताना होगा। 'आवासीय' के बाद 12-16 हफ़्तों के 'जमीनी कार्य' में आप आवासीय में सीखी गई शिक्षा को अपने क्षेत्रों में अपनायेंगे। 'आवासीय प्रोग्राम' में अकादमिक और कौशल प्रशिक्षण के अलावा प्रतिभागियों को देश के भिन्न हिस्सों की यात्रा भी करवाई जाएगी ताकि वे भारत की विविधताओं को महसूस कर सके।
प्रोग्राम के लिए कितना समय देना होगा?
कामकाजी पेशेवर और राजनीति में सक्रिय लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे 7 हफ़्तों के आवासीय प्रोग्राम और उसके अलावा साप्ताहिक ऑनलाइन क्लासेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए। आवासीय के 7 हफ़्ते बहुत कड़े होंगे। हर मॉड्यूल के लिए पहले से ही अपेक्षित कार्य की जरूरत होगी। यात्रा के साथ ही बहुत सारे सत्र और चर्चाओं के चलते दिन बहुत व्यस्त होंगे। प्रतिभागी छोटे समूहों में बाँटे जाएंगे जहाँ वे सामूहिक कार्य करेंगे और साथ ही वे क्षेत्रीय सर्किल का भी हिस्सा होंगे जहाँ वे अपने फील्ड प्रोजेक्ट के ऊपर काम करेंगे। जमीनी कार्य के दौरान वे सीखी गई चीज़ों को अपने क्षेत्र में लागू करेंगे और हर सप्ताह होने वाली कॉल के जरिये उनपर और आगे भी काम करते रहेंगे। हम अपने प्रतिभागियों से ये आशा करते हैं कि वे अपनी भागीदारी को गंभीरता से लेंगे और तय समय पर अपेक्षित अकादमिक कार्य, प्रोजेक्ट से संबंधित दिये गए कामों को पूरा करने के साथ साथ अपने समूह के सदस्यों के प्रति अपने दायित्वों को निभाएंगे।
यह प्रोग्राम कहाँ आयोजित होगा?
प्रोग्राम पाठ्यक्रम क्या होगा और किस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
क्या मैं एक आवासीय प्रोग्राम छोड़ सकता हूँ, कुछ दिन देरी से आऊँ या जल्दी चला जाऊं?
क्या आप डिग्री या प्रमाणपत्र देते हैं?
कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो स्वीकारता है कि आपने हमारे साथ दी गुड पॉलिटिशियन' में भाग लिया है और इसे पूरा किया है। आईएसडी ने एक कार्य आधारित संस्था होना चुना है न कि अकादमिक संस्था। इस वजह से हमारे पास एक औपचारिक डिग्री या डिप्लोमा जारी करने के लिए जरूरी मान्यता नहीं है। हमारा पूरा ध्यान भविष्य के राजनीतिक नेताओं को सही मार्गदर्शन और दिशा प्रदान कर सहारा देने पर टिका हुआ है और ये सब हम अपने हर प्रोग्राम के जरिए विकसित करने की उम्मीद रखते है। हमारा मानना है कि यह सब किसी प्रमाणपत्र की तुलना में कहीं ज्यादा कीमती है।
निर्देशों की भाषा क्या होगी?
आप नेताओं और पार्टियों में इंटर्नशिप या प्लेसमेंट करवाते हैं?
नहीं हमारी टीम और द गुड पॉलिटिशियन प्रोग्राम किसी तरह की इंटर्नशिप या नौकरी की जिम्मेदारी नहीं लेती है। प्रोग्राम आपको नेताओं को सुनने का, उनसे मिलकर जुड़ने के पर्याप्त मौके देता है। ये प्रतिभागियों के ऊपर निर्भर करता है कि किस तरह वे इस मौके का फायदा उठाते है। आईएसडी सिर्फ एक गुटनिरपेक्ष संयोजक की भूमिका निभाता है।
आवासीय प्रोग्राम में दिन कैसे बीतता है?
जमीनी कार्य के दरमियान क्या होगा?
प्रत्येक प्रतिभागी के लिए जमीनी कार्य, प्रतिभागी किन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है। जमीनी कार्य के दौरान साप्ताहिक ऑनलाइन सतत संपर्क रहेगा। ज्यादातर ये सब सप्ताह के अंत में होगा। हर दूसरे सप्ताह फैकल्टी, टीम और बाहर से आये अतिथि के साथ सत्र होंगे। इसी बीच प्रतिभागी से उम्मीद की जाती है कि वे जमीनी कार्य के दौरान हुए अनुभवों और अपनी प्रगति रिपोर्ट को साझा करेंगे और साथ ही जरूरत के आधार पर सहयोग भी लेंगे।
प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागी से क्या अपेक्षित है?
-
तिमाही के पहले और बाद के सारे जरूरी काम पूरे हो -
आवासीय प्रोग्राम और ऑनलाइन सत्र में उपस्थिति -
सबका सम्मान और अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता
आवासीय प्रोग्राम के दौरान रहने ठहरने की व्यवस्था?
आवासीय और यात्राओं के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करेंगे?
आवेदन और चयन
चयन प्रक्रिया क्या है और कितने चरण में पूरी होगी?
हमारा हर प्रोग्राम उम्मीदवार को पूरी तरह समझने पर जोर देता है। इसलिए हमारी चयन प्रक्रिया अमूमन बहुत विस्तृत होती है। दी गुड पॉलिटिशियन प्रोग्राम के तीन चरण है। सबसे पहला है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म। फॉर्म 26 नवंबर से उपलब्ध होंगे। चुने गए प्रतिभागियों को हमारी टीम के एक सदस्य के साथ वीडियो इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन इंटरव्यू को दिसम्बर के आखिर में या जनवरी की शुरुआत में लिया जाएगा। सबसे आखिर चरण में उम्मीदवार को ख़ुद वीकेंड बूटकैम्प में आना होगा। चुने गए उम्मीदवारों को एक क्षेत्रीय कैम्प में 2 दिन हमारे साथ जुड़ने के लिए बुलाया जाएगा। यह मार्च और अप्रैल में पूरे भारत में होगा। अंत में जो चुने जाएंगे उन्हें कॉल या ईमेल के जरिए औपचारिक आमंत्रण भेज दिया जाएगा। मई 2021 तक आप अंतिम परिणाम आने की उम्मीद कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम के लिए एक आदर्श उम्मीदवार कौन है?
हम उन युवाओं की तलाश में है जो भविष्य में सिद्धांतवादी राजनेता बनना चाहते हैं। हम राजनीतिक दलों, राजनीति में काम कर रहे दूसरे संगठनों, सामाजिक आंदोलनों, छात्र राजनीति, चुनाव और अभियानों, संगठित संघ समूहों आदि से जुड़े हुए और पहले से ही जमीन पर राजनीतिक काम में शामिल युवा नेताओं की तलाश कर रहे हैं। जो भिन्न मुद्दों या क्षेत्रों में काम कर रहे हो और उनका गहन स्थानीय राजनीतिक समझ हो और जिनके पास पास जमीन पर काम करने का अनुभव भी हो|
क्या प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोई न्यूनतम पात्रता है?
उम्मीदवार का 12वी पास होना जरूरी है। यह कोर्स के दौरान दी जाने वाले पढ़ाई की सामग्री और काम को समझने के लिए आवश्यक है। उम्र की सीमा बहुत विस्तृत है, 25 से 45 वर्ष। अगर कोई असाधारण व्यक्ति जिसकी उम्र इससे भी ज्यादा है उसे अपवादस्वरूप शामिल किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक प्रोग्राम पेज पर दी गई है। फॉर्म द्विभाषी है। आप अपने उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं।
आवेदन करने की फीस है?
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक प्रोग्राम पेज पर दी गई है। फॉर्म द्विभाषी है। आप अपने उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं।
मैं फुलटाइम काम कर रहा हूँ क्या फिर भी मैं आवेदन कर सकता हूँ?
मैं पहले से ही एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ हूँ क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?
व्यक्तिपरक प्रश्नों के उत्तर में मुझे क्या लिखना चाहिए?
आवेदन फॉर्म आपको अपने बारे में, अपनी कहानी कहने, अपने अनुभवों और सपनों को बताने का मौका देता है। हम प्रतिभागी के जवाब में ईमानदारी ढूंढ़ते हैं। इसलिए हम आपको प्रोत्साहित करते हैं कि आप निष्ठा और अपने मन से सारे प्रश्नों के जवाब दें।
क्या मैं आवेदन में अपना सीवी या अनुभव प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकता हूँ?
आवेदन करने के कितने समय बाद मुझे जवाब मिल जाएगा?
हमें बहुत सारे लोग आवेदन मिलते है। छोटी टीम होने के चलते एक एक फॉर्म से गुजरने में बहुत वक़्त लगता है। अमूमन 3-6 हफ़्तों में आपको जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा आप हमारे प्रोग्राम पेज पर जाकर घटनाक्रम को समझ सकते हैं और उनके इर्द गिर्द अपने जवाब की उम्मीद कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया मेरी राजनीतिक और नेतृत्व क्षमता का कैसे आंकलन करेगी?
प्रोग्राम में चयन होने का अंतिम निर्णय कब बताया जाएगा?
क्या एक भारतीय जो विदेश में रहता है आवेदन कर सकता है?
मैं विदेशी पासपोर्ट धारक भारतीय हूँI क्या आवेदन कर सकता हूँ ?
क्या दिव्यांग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं?
प्रतिनिधि कोहॉर्ट क्या है? हर ग्रुप में आप विवधता कैसे सुनिश्चित करेंगे?
क्या किसी विशेष लिंग , समुदाय या पृष्ठभूमि से आने वाले को खास तरजीह दी जाती है?
हम महिलाओं और दूसरे वंचित तबकों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे प्रोग्राम का हिस्सा बने। राजनीति में जाने के लिए अधिकांश जेंडर और तबकों के लिए पारंपरिक तरीके मौजूद है। जो वंचित रह गए हैं उनके लिए हमें एक वैकल्पिक रास्ता बनाना होगा। हालांकि प्रोग्राम में किसी के लिए हम अपनी अपेक्षाओं को कम नहीं करते हैं पर हाँ चकाचौंध से दूर रहे लोगों के पास जाकर प्रोग्राम के बारे में बताकर मदद जरूर करते हैं।
क्या वंचित पृष्ठभूमि के लिए प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा?
अगर मैं वीकेंड बूटकैम्प के चुना जाता हूँ तो मेरी यात्रा खर्च का वहन आईएसडी करेगा? कितनी सिफारिश या रिफरेन्स प्रस्तुत करने होंगे?
अलग अलग लोगों से 3 सिफारिश की आवश्यकता है। एक प्रबंधक से, सहकर्मी से दूसरी और आपके चुनाव क्षेत्र से किसी सदस्य से तीसरी।
वीडियो इंटरव्यू में क्या होने वाला है?
वीकेंड बूटकैम्प में क्या होगा?
फीस & छात्रवृत्ति
दूसरे ट्रेनिंग प्रोग्राम की तुलना में इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में ऐसी क्या विशेष बात है जिसे देखकर मैं इसका हिस्सा बनना चाहूं?
यहाँ दूसरे प्रोग्रामों की तरह आपको अपने काम से पूरे साल की छुट्टी नहीं लेनी पड़ती। दी गुड पॉलिटिशियन की प्रबंधक प्रकृति यह सुनिश्चित करती है कि प्रतिभागी बिना अपनी वर्तमान जिम्मेदारी को छोड़े इसका हिस्सा बन सके। 'करके सीखो' विचारधारा पर आधारित यह प्रोग्राम प्रतिभागियों द्वारा आवासीय चरण में सीखी गई शिक्षा को उनके कार्यक्षेत्र में आजमाने का मौका प्रदान करती है। इस प्रोग्राम की कल्पना ही सक्रिय कामकाजी लोगों के वर्तमान काम में मदद के लिए की गई है।
यह प्रोग्राम कब शुरू होगा?
यह प्रोग्राम 15 अगस्त 2021 से शुरू होकर मई 2022 तक चलेगा|
इस 9 महीने के प्रोग्राम की रूपरेखा क्या है?
9 महीनों को 3 तिमाही में विभाजित किया गया है। हर तिमाही में 2-3 हफ़्तों का 'आवासीय प्रोग्राम' होगा जहाँ प्रतिभागियों को खुद टीम और पूरे ग्रुप के साथ पूरा समय बिताना होगा। 'आवासीय' के बाद 12-16 हफ़्तों के 'जमीनी कार्य' में आप आवासीय में सीखी गई शिक्षा को अपने क्षेत्रों में अपनायेंगे। 'आवासीय प्रोग्राम' में अकादमिक और कौशल प्रशिक्षण के अलावा प्रतिभागियों को देश के भिन्न हिस्सों की यात्रा भी करवाई जाएगी ताकि वे भारत की विविधताओं को महसूस कर सके।
प्रोग्राम के लिए कितना समय देना होगा?
कामकाजी पेशेवर और राजनीति में सक्रिय लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे 7 हफ़्तों के आवासीय प्रोग्राम और उसके अलावा साप्ताहिक ऑनलाइन क्लासेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए। आवासीय के 7 हफ़्ते बहुत कड़े होंगे। हर मॉड्यूल के लिए पहले से ही अपेक्षित कार्य की जरूरत होगी। यात्रा के साथ ही बहुत सारे सत्र और चर्चाओं के चलते दिन बहुत व्यस्त होंगे। प्रतिभागी छोटे समूहों में बाँटे जाएंगे जहाँ वे सामूहिक कार्य करेंगे और साथ ही वे क्षेत्रीय सर्किल का भी हिस्सा होंगे जहाँ वे अपने फील्ड प्रोजेक्ट के ऊपर काम करेंगे। जमीनी कार्य के दौरान वे सीखी गई चीज़ों को अपने क्षेत्र में लागू करेंगे और हर सप्ताह होने वाली कॉल के जरिये उनपर और आगे भी काम करते रहेंगे। हम अपने प्रतिभागियों से ये आशा करते हैं कि वे अपनी भागीदारी को गंभीरता से लेंगे और तय समय पर अपेक्षित अकादमिक कार्य, प्रोजेक्ट से संबंधित दिये गए कामों को पूरा करने के साथ साथ अपने समूह के सदस्यों के प्रति अपने दायित्वों को निभाएंगे।
यह प्रोग्राम कहाँ आयोजित होगा?
प्रोग्राम पाठ्यक्रम क्या होगा और किस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
क्या मैं एक आवासीय प्रोग्राम छोड़ सकता हूँ, कुछ दिन देरी से आऊँ या जल्दी चला जाऊं?
क्या आप डिग्री या प्रमाणपत्र देते हैं?
कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो स्वीकारता है कि आपने हमारे साथ दी गुड पॉलिटिशियन' में भाग लिया है और इसे पूरा किया है। आईएसडी ने एक कार्य आधारित संस्था होना चुना है न कि अकादमिक संस्था। इस वजह से हमारे पास एक औपचारिक डिग्री या डिप्लोमा जारी करने के लिए जरूरी मान्यता नहीं है। हमारा पूरा ध्यान भविष्य के राजनीतिक नेताओं को सही मार्गदर्शन और दिशा प्रदान कर सहारा देने पर टिका हुआ है और ये सब हम अपने हर प्रोग्राम के जरिए विकसित करने की उम्मीद रखते है। हमारा मानना है कि यह सब किसी प्रमाणपत्र की तुलना में कहीं ज्यादा कीमती है।
निर्देशों की भाषा क्या होगी?
आप नेताओं और पार्टियों में इंटर्नशिप या प्लेसमेंट करवाते हैं?
नहीं हमारी टीम और द गुड पॉलिटिशियन प्रोग्राम किसी तरह की इंटर्नशिप या नौकरी की जिम्मेदारी नहीं लेती है। प्रोग्राम आपको नेताओं को सुनने का, उनसे मिलकर जुड़ने के पर्याप्त मौके देता है। ये प्रतिभागियों के ऊपर निर्भर करता है कि किस तरह वे इस मौके का फायदा उठाते है। आईएसडी सिर्फ एक गुटनिरपेक्ष संयोजक की भूमिका निभाता है।
आवासीय प्रोग्राम में दिन कैसे बीतता है?
जमीनी कार्य के दरमियान क्या होगा?
प्रत्येक प्रतिभागी के लिए जमीनी कार्य, प्रतिभागी किन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है। जमीनी कार्य के दौरान साप्ताहिक ऑनलाइन सतत संपर्क रहेगा। ज्यादातर ये सब सप्ताह के अंत में होगा। हर दूसरे सप्ताह फैकल्टी, टीम और बाहर से आये अतिथि के साथ सत्र होंगे। इसी बीच प्रतिभागी से उम्मीद की जाती है कि वे जमीनी कार्य के दौरान हुए अनुभवों और अपनी प्रगति रिपोर्ट को साझा करेंगे और साथ ही जरूरत के आधार पर सहयोग भी लेंगे।
प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागी से क्या अपेक्षित है?
-
तिमाही के पहले और बाद के सारे जरूरी काम पूरे हो -
आवासीय प्रोग्राम और ऑनलाइन सत्र में उपस्थिति -
सबका सम्मान और अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता
आवासीय प्रोग्राम के दौरान रहने ठहरने की व्यवस्था?
आवासीय और यात्राओं के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करेंगे?
प्रतिभागी और पूर्व छात्र
दूसरे ट्रेनिंग प्रोग्राम की तुलना में इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में ऐसी क्या विशेष बात है जिसे देखकर मैं इसका हिस्सा बनना चाहूं?
यहाँ दूसरे प्रोग्रामों की तरह आपको अपने काम से पूरे साल की छुट्टी नहीं लेनी पड़ती। दी गुड पॉलिटिशियन की प्रबंधक प्रकृति यह सुनिश्चित करती है कि प्रतिभागी बिना अपनी वर्तमान जिम्मेदारी को छोड़े इसका हिस्सा बन सके। 'करके सीखो' विचारधारा पर आधारित यह प्रोग्राम प्रतिभागियों द्वारा आवासीय चरण में सीखी गई शिक्षा को उनके कार्यक्षेत्र में आजमाने का मौका प्रदान करती है। इस प्रोग्राम की कल्पना ही सक्रिय कामकाजी लोगों के वर्तमान काम में मदद के लिए की गई है।
यह प्रोग्राम कब शुरू होगा?
यह प्रोग्राम 15 अगस्त 2021 से शुरू होकर मई 2022 तक चलेगा|
इस 9 महीने के प्रोग्राम की रूपरेखा क्या है?
9 महीनों को 3 तिमाही में विभाजित किया गया है। हर तिमाही में 2-3 हफ़्तों का 'आवासीय प्रोग्राम' होगा जहाँ प्रतिभागियों को खुद टीम और पूरे ग्रुप के साथ पूरा समय बिताना होगा। 'आवासीय' के बाद 12-16 हफ़्तों के 'जमीनी कार्य' में आप आवासीय में सीखी गई शिक्षा को अपने क्षेत्रों में अपनायेंगे। 'आवासीय प्रोग्राम' में अकादमिक और कौशल प्रशिक्षण के अलावा प्रतिभागियों को देश के भिन्न हिस्सों की यात्रा भी करवाई जाएगी ताकि वे भारत की विविधताओं को महसूस कर सके।
प्रोग्राम के लिए कितना समय देना होगा?
कामकाजी पेशेवर और राजनीति में सक्रिय लोग भी इसमें आवेदन कर सकते हैं बशर्ते वे 7 हफ़्तों के आवासीय प्रोग्राम और उसके अलावा साप्ताहिक ऑनलाइन क्लासेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाए। आवासीय के 7 हफ़्ते बहुत कड़े होंगे। हर मॉड्यूल के लिए पहले से ही अपेक्षित कार्य की जरूरत होगी। यात्रा के साथ ही बहुत सारे सत्र और चर्चाओं के चलते दिन बहुत व्यस्त होंगे। प्रतिभागी छोटे समूहों में बाँटे जाएंगे जहाँ वे सामूहिक कार्य करेंगे और साथ ही वे क्षेत्रीय सर्किल का भी हिस्सा होंगे जहाँ वे अपने फील्ड प्रोजेक्ट के ऊपर काम करेंगे। जमीनी कार्य के दौरान वे सीखी गई चीज़ों को अपने क्षेत्र में लागू करेंगे और हर सप्ताह होने वाली कॉल के जरिये उनपर और आगे भी काम करते रहेंगे। हम अपने प्रतिभागियों से ये आशा करते हैं कि वे अपनी भागीदारी को गंभीरता से लेंगे और तय समय पर अपेक्षित अकादमिक कार्य, प्रोजेक्ट से संबंधित दिये गए कामों को पूरा करने के साथ साथ अपने समूह के सदस्यों के प्रति अपने दायित्वों को निभाएंगे।
यह प्रोग्राम कहाँ आयोजित होगा?
प्रोग्राम पाठ्यक्रम क्या होगा और किस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा?
क्या मैं एक आवासीय प्रोग्राम छोड़ सकता हूँ, कुछ दिन देरी से आऊँ या जल्दी चला जाऊं?
क्या आप डिग्री या प्रमाणपत्र देते हैं?
कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो स्वीकारता है कि आपने हमारे साथ दी गुड पॉलिटिशियन' में भाग लिया है और इसे पूरा किया है। आईएसडी ने एक कार्य आधारित संस्था होना चुना है न कि अकादमिक संस्था। इस वजह से हमारे पास एक औपचारिक डिग्री या डिप्लोमा जारी करने के लिए जरूरी मान्यता नहीं है। हमारा पूरा ध्यान भविष्य के राजनीतिक नेताओं को सही मार्गदर्शन और दिशा प्रदान कर सहारा देने पर टिका हुआ है और ये सब हम अपने हर प्रोग्राम के जरिए विकसित करने की उम्मीद रखते है। हमारा मानना है कि यह सब किसी प्रमाणपत्र की तुलना में कहीं ज्यादा कीमती है।
निर्देशों की भाषा क्या होगी?
आप नेताओं और पार्टियों में इंटर्नशिप या प्लेसमेंट करवाते हैं?
नहीं हमारी टीम और द गुड पॉलिटिशियन प्रोग्राम किसी तरह की इंटर्नशिप या नौकरी की जिम्मेदारी नहीं लेती है। प्रोग्राम आपको नेताओं को सुनने का, उनसे मिलकर जुड़ने के पर्याप्त मौके देता है। ये प्रतिभागियों के ऊपर निर्भर करता है कि किस तरह वे इस मौके का फायदा उठाते है। आईएसडी सिर्फ एक गुटनिरपेक्ष संयोजक की भूमिका निभाता है।
आवासीय प्रोग्राम में दिन कैसे बीतता है?
जमीनी कार्य के दरमियान क्या होगा?
प्रत्येक प्रतिभागी के लिए जमीनी कार्य, प्रतिभागी किन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है। जमीनी कार्य के दौरान साप्ताहिक ऑनलाइन सतत संपर्क रहेगा। ज्यादातर ये सब सप्ताह के अंत में होगा। हर दूसरे सप्ताह फैकल्टी, टीम और बाहर से आये अतिथि के साथ सत्र होंगे। इसी बीच प्रतिभागी से उम्मीद की जाती है कि वे जमीनी कार्य के दौरान हुए अनुभवों और अपनी प्रगति रिपोर्ट को साझा करेंगे और साथ ही जरूरत के आधार पर सहयोग भी लेंगे।
प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागी से क्या अपेक्षित है?
-
तिमाही के पहले और बाद के सारे जरूरी काम पूरे हो -
आवासीय प्रोग्राम और ऑनलाइन सत्र में उपस्थिति -
सबका सम्मान और अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता
आवासीय प्रोग्राम के दौरान रहने ठहरने की व्यवस्था?
आवासीय और यात्राओं के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करेंगे?
संस्था और लोग
चयन प्रक्रिया क्या है और कितने चरण में पूरी होगी?
हमारा हर प्रोग्राम उम्मीदवार को पूरी तरह समझने पर जोर देता है। इसलिए हमारी चयन प्रक्रिया अमूमन बहुत विस्तृत होती है। दी गुड पॉलिटिशियन प्रोग्राम के तीन चरण है। सबसे पहला है ऑनलाइन आवेदन फॉर्म। फॉर्म 26 नवंबर से उपलब्ध होंगे। चुने गए प्रतिभागियों को हमारी टीम के एक सदस्य के साथ वीडियो इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इन इंटरव्यू को दिसम्बर के आखिर में या जनवरी की शुरुआत में लिया जाएगा। सबसे आखिर चरण में उम्मीदवार को ख़ुद वीकेंड बूटकैम्प में आना होगा। चुने गए उम्मीदवारों को एक क्षेत्रीय कैम्प में 2 दिन हमारे साथ जुड़ने के लिए बुलाया जाएगा। यह मार्च और अप्रैल में पूरे भारत में होगा। अंत में जो चुने जाएंगे उन्हें कॉल या ईमेल के जरिए औपचारिक आमंत्रण भेज दिया जाएगा। मई 2021 तक आप अंतिम परिणाम आने की उम्मीद कर सकते हैं।
इस प्रोग्राम के लिए एक आदर्श उम्मीदवार कौन है?
हम उन युवाओं की तलाश में है जो भविष्य में सिद्धांतवादी राजनेता बनना चाहते हैं। हम राजनीतिक दलों, राजनीति में काम कर रहे दूसरे संगठनों, सामाजिक आंदोलनों, छात्र राजनीति, चुनाव और अभियानों, संगठित संघ समूहों आदि से जुड़े हुए और पहले से ही जमीन पर राजनीतिक काम में शामिल युवा नेताओं की तलाश कर रहे हैं। जो भिन्न मुद्दों या क्षेत्रों में काम कर रहे हो और उनका गहन स्थानीय राजनीतिक समझ हो और जिनके पास पास जमीन पर काम करने का अनुभव भी हो|
क्या प्रोग्राम में शामिल होने के लिए कोई न्यूनतम पात्रता है?
उम्मीदवार का 12वी पास होना जरूरी है। यह कोर्स के दौरान दी जाने वाले पढ़ाई की सामग्री और काम को समझने के लिए आवश्यक है। उम्र की सीमा बहुत विस्तृत है, 25 से 45 वर्ष। अगर कोई असाधारण व्यक्ति जिसकी उम्र इससे भी ज्यादा है उसे अपवादस्वरूप शामिल किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक प्रोग्राम पेज पर दी गई है। फॉर्म द्विभाषी है। आप अपने उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं।
आवेदन करने की फीस है?
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की लिंक प्रोग्राम पेज पर दी गई है। फॉर्म द्विभाषी है। आप अपने उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में लिख सकते हैं।
मैं फुलटाइम काम कर रहा हूँ क्या फिर भी मैं आवेदन कर सकता हूँ?
मैं पहले से ही एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ हूँ क्या मैं आवेदन कर सकता हूँ?
व्यक्तिपरक प्रश्नों के उत्तर में मुझे क्या लिखना चाहिए?
आवेदन फॉर्म आपको अपने बारे में, अपनी कहानी कहने, अपने अनुभवों और सपनों को बताने का मौका देता है। हम प्रतिभागी के जवाब में ईमानदारी ढूंढ़ते हैं। इसलिए हम आपको प्रोत्साहित करते हैं कि आप निष्ठा और अपने मन से सारे प्रश्नों के जवाब दें।
क्या मैं आवेदन में अपना सीवी या अनुभव प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकता हूँ?
आवेदन करने के कितने समय बाद मुझे जवाब मिल जाएगा?
हमें बहुत सारे लोग आवेदन मिलते है। छोटी टीम होने के चलते एक एक फॉर्म से गुजरने में बहुत वक़्त लगता है। अमूमन 3-6 हफ़्तों में आपको जवाब मिल जाएगा। इसके अलावा आप हमारे प्रोग्राम पेज पर जाकर घटनाक्रम को समझ सकते हैं और उनके इर्द गिर्द अपने जवाब की उम्मीद कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया मेरी राजनीतिक और नेतृत्व क्षमता का कैसे आंकलन करेगी?
प्रोग्राम में चयन होने का अंतिम निर्णय कब बताया जाएगा?
क्या एक भारतीय जो विदेश में रहता है आवेदन कर सकता है?
मैं विदेशी पासपोर्ट धारक भारतीय हूँI क्या आवेदन कर सकता हूँ ?
क्या दिव्यांग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं?
प्रतिनिधि कोहॉर्ट क्या है? हर ग्रुप में आप विवधता कैसे सुनिश्चित करेंगे?
क्या किसी विशेष लिंग , समुदाय या पृष्ठभूमि से आने वाले को खास तरजीह दी जाती है?
हम महिलाओं और दूसरे वंचित तबकों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे प्रोग्राम का हिस्सा बने। राजनीति में जाने के लिए अधिकांश जेंडर और तबकों के लिए पारंपरिक तरीके मौजूद है। जो वंचित रह गए हैं उनके लिए हमें एक वैकल्पिक रास्ता बनाना होगा। हालांकि प्रोग्राम में किसी के लिए हम अपनी अपेक्षाओं को कम नहीं करते हैं पर हाँ चकाचौंध से दूर रहे लोगों के पास जाकर प्रोग्राम के बारे में बताकर मदद जरूर करते हैं।
क्या वंचित पृष्ठभूमि के लिए प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा?
अगर मैं वीकेंड बूटकैम्प के चुना जाता हूँ तो मेरी यात्रा खर्च का वहन आईएसडी करेगा? कितनी सिफारिश या रिफरेन्स प्रस्तुत करने होंगे?
अलग अलग लोगों से 3 सिफारिश की आवश्यकता है। एक प्रबंधक से, सहकर्मी से दूसरी और आपके चुनाव क्षेत्र से किसी सदस्य से तीसरी।
वीडियो इंटरव्यू में क्या होने वाला है?
वीकेंड बूटकैम्प में क्या होगा?