top of page
खोज करे
लेखक की तस्वीरAugustina Soreng

मेरा "द गुड पाॅलिटिशियन" का सफर

Indian School of Democracy के साथ मेरा "द गुड पाॅलिटिशियन" का नौ महीने का सफर रहा किन्तु आवेदन करने से लेके कार्यक्रम अंत होने में 12 महीने लग ही गए और अब तो एक रिश्ता बन गया है ISD के टीम एवं सभी अलूमिनाई से।




ISD के साथ इस पूरे कार्यक्रम करने के बाद मैंने पाया की मुझमें आतंरिक और वैचारिक परिवर्तन आया है। उसके साथ ही मेरा दृष्टिकोण को भी व्यापकता मिली है। मैं झारखंङ के सिमडेगा जिले की आदिवासी महिला हूँ और हमारे यहाँ भी तमाम सामाजिक कार्य करते हुए एक महिला के तौर पर राजनीति के क्षेत्र में स्थापित होना एक बङी चुनौती है।



विशेषकर आपको मार्गदर्शन और खुद के व्यक्तित्व निर्माण के लिए सहयोगी इस क्षेत्र में मिलते नहीं हैं क्योंकि लगभग सभी लोग राजनीति में खुद के लिए जगह बनाने में व्यस्त रहते हैं ।


तो स्वस्थ राजनीति करने और एक राजनीतिज्ञ बनने के लिए जिन भी मूलभूत विषयवस्तुओं एवं तथ्थों की जानकारी रखनी चाहिए वो सब मुझे ISD में आकर पूर्ण रुप से पता चली।


देशभर के साथियों के साथ समूह चर्चाओं, वाद-विवाद, विभिन्न तरीकों से विश्लेषणात्मक सत्रों ने राजनीति एवं इस दीर्घकालिक यात्रा के बारे बहुत बारीकी से समझने में मदद किया।अपने जिले में काम करते हुए विरले ही हम सभी पार्टियों के राजनेताओं से या कहें बङे नेताओं के व्यक्तिगत अनुभवों को सुन पाते हैं और अन्य पक्षों को जान पाते हैं।


ISD के TGP कार्यक्रम के आंतरिक संसाधन व्यक्तियों तथा बाह्य संसाधन व्यक्तियों और वक्ताओं से इतना स्पष्ट और वृहत अनुभव और जीवित प्रयोगों का भंङार मिला जो अपने राजनैतिक सफर में हमेशा दिशा देने में सहायक होगा जो कहीं और से तो मिल पाना मुश्किल था।

तो TGP ने जिस तरह के सत्र बनाये थे उनसे, इर्मसन के सत्रों, व्यक्तिगत मनन चिंतनों के सत्रों के माध्यम से मुझे पहले से अधिक मजबूत, व्यापक दृष्टि, आत्मविश्वासी, सजगता, एक श्रोता और वक्ता बनाया है ।



जो कि ISD के उपहार हैं मेरे लिए। विभिन्नता में एकता को सार्थक करते हैं ISD के कार्यक्रम क्योंकि कई कई राज्यों से प्रतिभागी चुने जाते हैं, कई पार्टी के प्रतिभागी होने से भी अलग अलग पार्टियों के बारे जानने को मिलता है।


कुल मिलाके कहा जाए तो ISD ने मुझे एक पूरा गुरुओं की गुलदस्ता तो दिया है जो हमेशा सहयोग करते हैं, साथ ही साथ हमकदम और साथियों की माला दी है जो हमेशा हर कदम साथ चलते हैं और आपको बढ़ाते हैं जो और कहीं मिल नहीं पाता।

मेरे अब तक के जीवन अध्याय में ISD ने मुझे परिपक्व करने के साथ ही विश्वास भी दिया है कि अच्छी और स्वस्थ राजनीति करना संभव है और मैं अकेली नहीं हूँ ऐसे कितने लोग है जो ऐसा कर रहें हैं जिन्हें एक जगह ISD ने मिलाकर हमें और अधिक सबंलता एवं सकारात्मकता से भर दिया है जो इस सफर के लिए अनिवार्य तत्व भी है।संक्षेप में कहूँ तो ISD ने मेरे छिपे गुणों को निखारा, आत्मविश्वास भरा, क्षमतावर्द्धन किया है और नए संकल्प, आशा एवं दिशा की ओर अग्रसर करने में सहयोग किया है। एवं हमारे जीवन के संघर्षो , चुनौतियों को सुना और हमारे पथ के हमराह बने हैं जो मेरे लिए सबसे बङी पूंजी है इस समय और जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहूँगी।


मैं हमेशा ISD के प्रति आभारी रहूँगी कि उनसे जुङने का अवसर मिला। सभी साथियों को भी धन्यवाद जो हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।


सप्रेम

अगुस्टीना सोरेंग

सिमडेगा

झारखण्ड

ISD के TGP कोहोर्ट से




33 दृश्य0 टिप्पणी

हाल ही के पोस्ट्स

सभी देखें

Comments


bottom of page